उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कलेक्टर ने कावंडियों के आवागमन के दौरान आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपा दायित्व
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कलेक्टर ने कावंडियों के आवागमन के दौरान आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपा दायित्व
बोल बंम समन्वय समिति द्वारा मृत्युंजय आश्रम से पदयात्रा के प्रस्थान के दौरान कांवडियों को सेव, बूंदी एवं बिस्किट का किया जा रहा वितरण
मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में 29 जुलाई को 1300 से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 30 जुलाई 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल पर कांवडियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा दी जा रही है। कांवड़ियों के लिए विश्राम, उनके उचित स्वास्थ्य, सुरक्षा और भोजन सहित सभी मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया गया है। इधर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बोल बंम कावंडियों के आवागमन के दौरान आवश्यक व्यवस्था के लिए जनपद सीईओं और जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर श्री महोबे ने बोलबंम सदन में टायलेट की सफाई एवं लाईट व्यवस्था, महिलाओं को ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था, वाटरप्रुफ टेंट एवं बायोटॉयलेट की व्यवस्था के लिए बोड़ला जनपद सीईओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही गार्डन के अंदर लाईट व्यवस्था, ग्राम समनापुर से भोरमदेव तक लाईट व्यवस्था के लिए जनपद सीईओं बोड़ला, कवर्धा और जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता को दायित्व सौंपा है। आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।
जिला बोल बंम समन्वय समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री दौउवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी, श्री निशांत झा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रयासों से प्रदेश एवं कबीरधाम जिला से अमरकंटक आने वाले समस्त कांवरियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक मुख्य मार्ग में निःशुल्क रूकने, भोजन, भंडारा, प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को 1300 से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक से पदयात्रा के प्रस्थान के दौरान कांवडियों को सेव, बूंदी एवं बिस्किट भी वितरण किया जा रहा है ताकि बीहड़ जंगलों में कांवडियों को पदयात्रा के दौरान रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके साथ ही कांवडियां एवं श्रद्धालुओं को सुबह पोहा, चाय, बिस्किट नास्ता भी कराया जा रहा है।