उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के सहकारी समिति में पर्याप्त खाद उपलब्ध, किसानों को किया जा रहा वितरण
1 min readउप मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के सहकारी समिति में पर्याप्त खाद उपलब्ध, किसानों को किया जा रहा वितरण
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
31 अगस्त 2024। जिला कबीरधाम में कुल 90 सहकारी समिति स्थापित है जिसके अंतर्गत किसानो को केसीसी ऋण खाद बीज वितरण का कार्य किया जाता है। इस वर्ष भी सहकारी समितियों में खाद का भंडारण शासन स्तर से कराया जा चुका है जो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 प्रतिशत अधिक खाद का भंडारण समितियों में किया जा चुका है साथ ही भंडारित खाद को समितियों द्वारा अपने कृषक सदस्यों को वितरण किया गया है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को कुछ समितियों में किसानों को खाद के आवश्यकता के संबंध में जानकारी मिली। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर खाद का भंडारण समिति विरेंद्रनगर एवम् रणवीरपुर में कराया गया और वितरण तत्काल करने का आदेश दिया। नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में सभी प्रकार का खाद उपलब्ध है।