राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.विद्याालय दाबो मुंगेली में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
1 min readराष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.विद्याालय दाबो मुंगेली में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार दिनांक 09 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें उनके द्वारा शा.उ.मा.विद्याालय दाबो मुंगेली में उपस्थित छात्र-छात्राओं व शाला के समस्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग को सुलभ एवं उत्तम न्याय प्रदान कराने में विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम भूमिका होती है जो तालुका न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक सेवा प्रदान करती है।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा उपस्थित बच्चों को मोबाईल के माध्यम से होने वाले अपराध के संबंध में आई.टी. एक्ट 2000 के प्रावधानोें की जानकारी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की जानकारी उपलब्ध करायी गई एवं छोटे-छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी भी उनके द्वारा उपलब्ध करायी गई।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मुंगेली (छ0ग0