अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया आयोजन
1 min readअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया आयोजन
कवर्धा, 21 जून 2024। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) एंव संत कबीर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र कवर्धा के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के युवाओं ने अलग-अलग योगासन कर योग के फायदे के बारे में जाना जिसके अंतर्गत सूर्य नमस्कार, कपाल भारती, अनुरोम-विलोम, ध्यान, सर्वागांसन, भुजगांसन, वृक्षासन, प्राणायाम आदि किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री डी. के. राव, श्री दिनेश ठाकुर, बी. आर. चंद्रवशी, श्री युवराज ठाकुर, डा.ॅ निवेदिता एंव सूरज कुमार निर्मलकर उपस्थि थे।