पंडरिया न्यूज़ – खैरडोंगरी सरपंच पर गबन का आरोप, जांच टीम बनी
1 min readखैरडोंगरी सरपंच पर गबन का आरोप, जांच टीम बनी
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता पंडरिया
ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत > खैरडोंगरी के ग्रामीणों ने सरपंच व > सरपंच पति के खिलाफ गंभीर गबन – का आरोप लगाया है।
मामले की शिकायत पंडरिया एसडीएम से कर जांच की मांग की गई थी, जिस पर जांच के लिए टीम बना दी है। इसमें दो करारोपण अधिकारी व एक इंजीनियर को
शामिल किया गया है। पंडरिया जनपद की सहायक सीईओ चित्रा यादव ने बताया कि सोमवार को जांच टीम खैरडोंगरी जाकर शिकायतों की जांच करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
लिखित शिकायत में ग्राम पंचायत खैरडोंगरी की सरपंच गीतांजलि सिंह व उनके पति पर पंचायत राशि गबन करने का आरोप है।
साथ ही निर्माण व विकास कार्यों में नियम विरुद्ध
जाकर मनमानी करने और ग्रामीणों को धमकाने की भी शिकायत एसडीएम से की गई है।
ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा निर्माण व विकास कार्यों की राशि में की गई हेराफेरी
गरीबों के राशनकार्ड को रोके जाने और जल जीवन मिशन में की गई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने मांग की है।
उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर व प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने मांग की है।