पंडरिया न्यूज़ – गांजा के साथ दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे ।
1 min readदिनांक 23/06/2024 थाना पंडरिया जिला कबीरधाम
गांजा के साथ दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे ।
गांजा और गांजा का परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन जप्त ।
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS Act. के तहत कार्यवाही।
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
आरोपियो को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
विवरण- थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा अवैध जुआ,शराब व मादक पदार्थो के विरूद्ध थाना प्रभारियो को प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थें, जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 23/06/24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति एक नीले रंग के ओमनी वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 9762 से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मुंगेली तरफ से पंडरिया की ओर आ रहे है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा नवागांव हटहा के पास एमसीपी लगा कर वाहनों को चेक किया जा रहा था जो थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार मुंगेली की ओर से आ रही नीले रंग के ओमनी वाहन को रोक कर चेक करने पर वाहन में पीछे 7 पैकेट गांजा जिसकी मात्रा 1.042 किलोग्राम थी को बरामद किया गया एवम ओमनी वाहन में सवार 1.भरत पटेल पिता बारेलाल पटेल उम्र 41 साल साकिन ताजपुर थाना जयश्री नगर जिला सागर(म.प्र.) 2.बंशी पटेल पिता दम्मू पटेल उम्र 38 साल साकिन ताजपुर थाना जायश्री नगर जिला सागर(म.प्र.) को गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त गांजा को जिला संबलपुर ओडिसा की ओर से लाकर बिक्री हेतु जिला सागर ,मध्यप्रदेश ले जाना बताने पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20(B) NDPS Act पंजीबद्ध कर गांजा एवम वाहन को जप्त कर विवेचना में लिया जा कर दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीन न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर थाना चिल्पी, थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि पंचराम वर्मा,प्रआर. बलेश धुर्वे, राजेश्वर कोसरिया,आरक्षक-,प्रभाकर बन्छोर ,अभिषेक शर्मा,ईश्वर चंद्रवंशी,द्वारिका चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।