पांडातराई न्यूज़ – अपराधिक गतिविधियों पर थाना पाण्डातराई पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
1 min readथाना – पाण्डातराई जिला – कबीरधाम छग0
दिनांक 08.06.2024
अपराधिक गतिविधियों पर थाना पाण्डातराई पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
⏩ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुरेश चेलक के कब्जे से 10 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 1200 रूपये किया गया जप्त।
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा पांडातराई 08 जून 2024// जिले के कप्तान डाँ. श्री अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार(भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के मार्गदर्शन में Ti पाण्डातराई जन्मेंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पाण्डातराई पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ,सट्टा व अन्य अपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 08.06.2024 को मुखबीर की सूचना पर पाण्डातराई नयापारा रोड में आरोपी – सुरेश चेलक पिता दशरथ चेलक उम्र 42 साल निवासी-रवेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु एक सफेद रंग के बोरी में 10 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 900 रूपये,शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 1200 रूपये अपने कब्जा में रखे पाये जाने से मौके पर धारा-34(1)ख आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। पृथक से अनावेदक-सुरेश चेलक के विरूद्ध- धारा-151/107,116(3)CrPC का इस्तगाशा तैयार कर माननीय SDM न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, सहा उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, आरक्षक नरेश बघेल का विशेष योगदान रहा