पांडातराई न्यूज़ – अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाना।
1 min readप्रेस-विज्ञप्ति
थाना- पाण्डातराई जिला -कबीरधाम छत्तीसगढ़
दिनांक 02.05.2024
अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध
बनाना।
पाण्डातराई पुलिस दीगर राज्य सतारा महाराष्ट्र से अपहृता एवं आरोपी को करना बरामद।
अपहृता को करना सुपुर्द संरक्षक माता पिता को भेजना कल दिनांक को आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर
।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,
थाना पाण्डातराई – में एक नाबालिग पीडिता उम्र 17 वर्ष 03 माह को अज्ञात आरोपी दिनांक 21.03.2024 के रात्रि को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की पीडिता के पिता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध दिनांक 21.03.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो प्रकरण महिला संबंधी अपराध एवं नाबालिग पीडिता का होने से प्रकरण गंभीर अपराध का हो जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा पीडिता एवं आरोपी का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकाश कुमार(भा.पु.से.) एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में 17 वर्षीया 03 माह की पीडिता को आरोपी पंकज पटेल पिता दीनबंधु पटेल उम्र 25 साल निवासी नवागांव कला थाना दाढी जिला बेमेतरा के कब्जा से दिनांक 30.04.2024 को दीगर राज्य महाराष्ट्र के सतारा जिला के थाना उम्रज के अंतर्गत ग्राम भोषलेबाडी से बरामद किया गया तथा पीडिता का कथन महिला अधिकारी से कराया गया जो पीडिता ने बताई कि इसके बुआ के लडके पंकज पटेल के द्वारा विगत 02 वर्षों से शादी करूंगा बोलकर शारीरिक संबंध बनाना मना करने पर भी नहीं मानना एवं दिनांक 21.03.2024 को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगाकर बिलासपुर से ट्रेन बैठाकर नागपुर ले जाना दुसरे दिन ट्रेन से पुणे फिर सतारा जिला के भोषलेबाडी गांव ले जाना जहां किराया के मकान में रखना बतायी। प्रकरण में धारा 366, 376(2)n भादवि, 4,6 पास्को एक्ट जोडी गई तथा आरोपी पंकज पटेल को दिनांक 02.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर कल दिनांक को पेश किया जाता है।
इसी प्रकार सूचक श्रीमती कमलेश बाई भास्कर पति हरिलाल भास्कर उम्र 45 साल निवासी खैरवार कला की दिनांक 19.04.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की इसका लडका हेमन भास्कर घर से कोचिंग करने बिलासुपर जा रहा हूं कहकर घर से दिनांक 15.04.2024 के सुबह 10.00 बजे निकला था जो फोन से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हुआ और न ही बिलासपुर पहुंचा है कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में गुम इंसान क्रमांक 17/2024 कायम कर पतासाजी में लिया गया पतासाजी दौरान के गुमशुदा हेमन भास्कर पिता हरिलाल भास्कर उम्र 25 साल निवासी खैरवार कला को कांदीवाडी मुंबई महाराष्ट्र से दिनांक 30.04.2024 को दस्तायाब कर सुरक्षार्थ मुंबई से आज दिनांक 02.05.2024 को थाना लाया उसके पिता के सुपुर्द किया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, सउनि रघुवंश पाटिल, आरक्षक शिवाकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा है।