पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम आयोजित
1 min readपायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम आयोजित
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 25 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप संचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में तीन विद्यालय का चयन केन्द्र स्तर से किया गया है। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, महराजपुर, कवर्धा का चयन किया गया है। कृषि महाविद्यालय से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर.एस.नाग के द्वारा छात्रों को मृदा नमून सग्रहण, नमूना विश्लेषण, कार्ड प्रिंटिंग, संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग एवं फसलों के चयन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्हांने बताया कि मृदा में जैविक खाद एवं संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग कर फसल काश्त लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि किस प्रकार की जा सकती है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र कौशिक द्वारा छात्रों को मृदा स्वाथ्य प्रबंधन एवं स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों से कृषि के विषय पर चर्चा की गई एवं मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही जिला कबीरधाम के भोगोलिक मृदा सख्या विषय में स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार पुषाम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजन के लिए कृषि विभाग से श्री अमित श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में भुमिका का निर्वहन किया गया।