पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
1 min readपायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 29 नवम्बर 2024ः कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित कुमार मोहंती के मार्गदर्शन में पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, उड़ियाकला, कवर्धा में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य के महत्व और सही कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र नेवारी, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी और विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री बालवृंद परिहार ने मृदा नमूना संग्रहण, विश्लेषण, संतुलित उर्वरक उपयोग, और फसलों के चयन के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृदा में जैविक खाद और संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने से फसल उत्पादन में वृद्धि और काश्त लागत में कमी लाई जा सकती है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र कौशिक ने भी छात्रों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों से कृषि के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, और कबीरधाम जिले की भौगोलिक मृदा संरचना पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. लांझेवर, नोडल अधिकारी एवं पी.जी.टी. जीव विज्ञान श्री शुभम गर्ग, वरिष्टतम शिक्षक श्री श्रवण कुमार मिश्रा (पी.जी.टी. रसायन विज्ञान), श्री सारांश कुमार शर्मा, कृषि विकास अधिकारी और श्री सौरभ झा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन छात्रों में कृषि संबंधित जानकारी और मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जो आगे चलकर स्वस्थ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।