थाना पिपरिया न्यूज़ – पुलिस की लगातार क्षेत्र में अवैध धन अर्जित करने के नियत से परिवहन करते रंगे हांथ पकडकर गिरप्तार कर भेजा जेल
1 min readथाना पिपरिया जिला-कबीरधाम (छ0ग0)
अप0क्र0-169/2024 धारा- 34(2) आब0 एक्ट
थाना पिपरिया पुलिस की लगातार क्षेत्र में अवैध धन अर्जित करने के नियत से परिवहन करते रंगे हांथ पकडकर गिरप्तार कर भेजा जेल ।
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
आरोपीगण– 1. सुरेश चतुर्वेदी 2. सूरज टंडन मो0सा0 में अवैध शराब रखकर परिवहन करना पाये जानें पर मौके में आरोपीगण के कब्जे से 42 नग देशी प्लेन जप्त कर लिया हिरासत में।
आरोपीगण के कब्जे से 1. एक सफेद काला पीला रंग के प्लास्टिक के बोरी में 42 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ शीलबंद कुल 7.56 बल्क लीटर किमती 3780/ रूपये।, 2. घटना में प्रयुक्त एक हिरो एच एफ डीलक्स मोसा0 क्रमांक CG 09 JN 4363 किमती लगभग 20000/ रूपये कुल जुमला 23780/ रूपये। को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना किया जुर्म स्वीकार ।
आरोपीगण- 1. सुरेश चतुर्वेदी पिता रेशम चतुर्वेदी उम्र 32 साल निवासी रबेली थाना पिपरिया, 2. सूरज टंडन पिता रामकुमार टंडन उम्र 28 साल साकिन सतनामी पारा कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 को दिनांक 08.05.2024 को गिरप्तार कर आज दिनांक-09.05.24 को मान0 न्या0 में न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व थाना क्षेत्र मे अवैध नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया उपनिरी0 सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर जरिए मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना तस्दीक पर दिनांक 08.05.2024 को टीम रवाना किया गया जो ग्राम खडौदा खुर्द पुलिया के पास मेन रोड के पास मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1. सुरेश चतुर्वेदी 2. सूरज टंडन के द्वारा अवैध धन अर्जित करने के नियत से अपने कब्जे में रखे अवैध रूप से एक सफेद, काला, पीला रंग के प्लास्टिक के बोरी में 42 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल देशी प्लेन मंदिरा भरा हुआ शीलबंद कुल 7.56 बल्क लीटर किमती 3780/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोसा0 क्रमांक CG 09 JN 4363 में परिवहन करते पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा- 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से दिनांक-08.05.2024 को विधिवत गिरप्तार कर आज दिनांक-09.05.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से उपनिरी0 सिकंदर कुर्रे उपनिरी0 जयराम यादव सउनि बीरबल वर्मा आर0 मनोज टण्डन आर0 दिनेश चन्द्रवंशी आर0 तोरन कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।