ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
1 min readदिनाँक 26/06/2024
ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
यातायात के नियमों का पालन किये जाने दिया गया निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा बढ़ते सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाये जाने एवं आमजनों को यातायात के नियमों का पालन कराये जाने के लिए के लिए जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने अनुविभाग थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत पांईट लगाकर नशे की हालात में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने अनुविभाग थाना क्षेत्र में 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् थाना कोतवाली – 02 प्रकरण, थाना पण्डरिया – 09 प्रकरण, पुलिस चौकी पोड़ी – 02 प्रकरण, थाना बोड़ला-05 प्रकरण, थाना स.लोहारा-03 प्रकरण कुल – 21 प्रकरण में कार्यवाही किया गया है।