जिले में प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड परीक्षा दो पालियों में हुई आयोजित
1 min readजिले में प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड परीक्षा दो पालियों में हुई आयोजित
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 30 जून 2024। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आज रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.15 बजे और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 4.15 बजे तक प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में परीक्षा की सभी तैयारी की गई थी। इस परीक्षा के लिए जिले में प्रथम पाली में कुल 26 सेन्टर निर्धारित किया गया था। जिसमें कुल परीक्षार्थी 8505 में से 5255 उपस्थित रहे तथा 3250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 42 सेन्टर निर्धारित किया गया था। जिसमें कुल परीक्षार्थी 12637 में से 8585 उपस्थित रहे तथा 3852 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इन परीक्षा के लिए कुल जिला नोडल की ओर से 42 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इसी प्रकार 42 पर्यवेक्षक को–ऑडिनेटर की ओर से नियुक्त किया गया था। परीक्षा के संचालन की देखरेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। नोडल की सहायता के लिए चार सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।