प्रधानमंत्री श्री मोदी 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किश्त की राशि करेंगे अंतरित, इस लिंक के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है स्टेट्स |
मुंगेली 17 जून 2024 // प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 17 वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस दौरान शाम 04 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष मुंगेली एवं विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायतो में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमंत्रित करने निर्देशित किया है। साथ ही सभी मैदानी अमले को ग्राम स्तर पर https://pmindiawebcast.nic.in/ के माध्यम से किसानों की सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी. के. ब्यौहार ने बताया कि विकासखंड स्तर के विभागीय कार्यालयों में किसानों को कार्यक्रम से वर्चुअली जोड़ा जाएगा। साथ ही सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मैदानी क्षेत्र में फार्मर मीट का आयोजन कर किसानों को आधार सिडेड बैंक खातों में किश्त की राशि जारी होने के संबंध में जानकारी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान पीएम किसान पोर्टल में नो योर स्टेटस का उपयोग कर बैंक खाते में हस्तांतरित की गई की जानकारी प्राप्त कर सकते है।