नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

पंडरिया विकासखंड के ग्राम बाघमुड़ा में 26 अक्टूबर को जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन

1 min read
Listen to this article

पंडरिया विकासखंड के ग्राम बाघमुड़ा में 26 अक्टूबर को जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन

जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का होगा निराकरण

lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta

कवर्धा, 22 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में 26 अक्टूबर 2024 शनिवार को शिविर आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेवारी में 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को शिविर आयोजित किया गया था।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में 26 अक्टूबर 2024 शनिवार को आयोजित शिविर में ग्राम उदका, खैरडोंगरी, दुल्लापुर, नरसिंहपुर, अमलडीहा, भरेवापारा, कांपादाह, घुटुरकुण्डी, सोमनापुरनया, डोमनपुर, झिरियाकला, बुचीपारा, सागोनाडीह, झिरियाखुर्द, बाघामुड़ा, सांवतपुर, खैरझिटीनया, नरौली, नानापुर, कोड़ापुरी, किसुनगढ़, नेउरगांव, रमतला, मोहतराखुर्द, पेण्ड्रीखुर्द, पुसेरा, डोमसरा, पौनी, खरहट्टा, पड़कीकला, नवागांवहट्टा, धोबघट्टी, सोनपुरी, रेहुंटाखुर्द, पण्डरिया, पाढ़ी, बिरकोना, केसलीगोड़ान, गांगपुर, बिनौरी, मोतिमपुर, लाडंगपुर, रौहा, मैनपुरा, दशरंगपुर, रोहरा, पाण्डातराई, डोंगरियाकला, चारभाठाखुर्द, चरखुराकला, परसवारा, मंझोली, कोयलारीकांपा कुल 54 ग्राम शामिल है।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!