नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता-विधायक श्रीमती भावना बोहरा
1 min readनागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता-विधायक श्रीमती भावना बोहरा
सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोछिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में हितग्राहियों को किया गया लाभन्वित
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 26 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्रामीणों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उनके समस्याओं को मौके पर समाधान करने के उद्देश्य से जिले में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोछिया में शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। ग्राम गोछिया में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा शामिल हुई। विधायक श्रीमती बोहरा ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉल तथा सहायता केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हांने ग्रामीण जनों से संवाद कर आवश्यक जानकारी भी ली। यह शिविर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।
सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम गोछिया में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 1022 नागरिकों को सीधा लाभन्वित किया गया। शिविर में मौके पर 892 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में श्री सीताराम साहू, जनपद सदस्य श्री रोशन दुबे, श्री श्रवण मरकाम, श्री गजाधर कौशिक, श्री चुरावन साहू, श्री चंद्रकुमार कौशिक, श्री रमेश कौशिक, श्री गिरधर साहू, श्री चंद्रप्रकाश सिंह बैस, श्री सुदर्शन कुंभकार, श्री धनराज सिंह परमार, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, जनपद सीईओं श्री आरएस नायक सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।
पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान हमारी प्राथमिकता है। सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, और इस प्रकार के शिविर संवाद का माध्यम बनकर प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी समस्याओं को बेहिचक साझा करें ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। पंडरिया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्राम स्तर पर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर शासन-प्रशासन को जनता के द्वार और उनके समीप लाना है।
शिविर में हितग्राही हुए शासन के योजनाओं से लाभान्वित
ग्राम गोछिया में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने आरबीसी 6-4 के तहत श्रीमती बिराजों बाई और श्रीमती मोगरा बाई को 04-04 लाख रूपए का चेक प्रदान कर लाभन्वित किया। पीएम आवास योजना अंतर्गत 10हितग्राहियों को स्वीकृति प्रत्र प्रदान किया गया। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा 09 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड 05 और 03 स्व. सहायता समूहो को बैंक क्रेडिट ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। शिविर में अन्नप्रसन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित किया गया।
जनसमस्या निवारण शिविर में 892 आवेदनों का शिविर स्थल पर किया गया निराकरण
ग्राम गोछिया में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनो का जांच कर शिविर स्थल पर ही 892 आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 226, वन विभाग 01, पशु चिकित्सा विभाग 01, पुलिस विभाग के 02, श्रम विभाग के 38, मुख्यमंत्री सड़क योजना 02, पीएचई के 07 राजस्व विभाग के 65, विद्युत विभाग के 12, क्रेडा के 02, स्वास्थ्य विभाग के 370, परिवहन विभाग के 250, खाद्य विभाग के 19, शिक्षा विभाग के 09, महिला एवं बाल विकास विभाग के 01, कृषि विभाग के 01 आवेदन प्राप्त हुए।