आम बजट जनहितैषी एवम् भारत को विश्व पटल में शिखर पर ले जाने वाला है .. रघुवीर साहू
1 min readआम बजट जनहितैषी एवम् भारत को विश्व पटल में शिखर पर ले जाने वाला है .. रघुवीर साहू
कवर्धा 07/08/2024// विश्व के नम्बर वन प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरी कार्यकाल के आम बजट को रघुवीर साहू मिडिया प्रभारी ने किसानो के समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण एवम् भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्पित बताया,
उन्होंने कहा कि भारत के विकास में मोदी जी कोई कमी नहीं करने वाले हैं नया भारत, विकसित भारत को लेकर रात दिन काम कर रहे हैं उनके अगुवाई में निश्चित ही भारत विश्व पटल में शिखर पर होंगे,