मुखबीर की सुचना पर ग्राम राम्हेपुर मे दो अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही किया
1 min readलोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
आज दिनांक 04/07/24 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम राम्हेपुर मे दो अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही किया जंहा पर 52 पत्ती तास से जुआ नामक खेल खेलते रंगे हाथ 06 जुआडियानो को पकडा गया जिनके नाम (1) राजकुमार साहु पिता निरंजन साहु उम्र 33 साल 02, सोमन धुर्वे पिता दुखित धुर्वे उम्र 23 वर्ष 03, अशोक साहु पिता जगतु साहु उम्र 37 वर्ष सभी साकिनान ग्राम राम्हेपुर थाना स लोहारा । जिनके पास एंव फड से कुल जुमला 920 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
दुसरे प्रकरण मे 01 रामजी साहु पिता महेत्तरू साहु उम्र 47 वर्ष 02. लखन यादव पिता राजेश यादव उम्र 22 वर्ष 03. महेश कुमार साहु पिता नन्दकुमार साहु उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान ग्राम राम्हेपुर थाना स लोहारा जिला कबीरधाम के पास एंव फड से 810 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणो के विरूध्द थाना स0 लोहारा अपराध क्रमाक 198/24,199/24 धारा – छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध )अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया