रायगढ़: डिप्टी रेंजर की बोलेरो से कुचलकर हत्या, पीछा कर बाइक को मारी टक्कर, फिर गाड़ी बैक कर दोबारा रौंदा; आरोपी गिरफ्तार
1 min readरायगढ़: डिप्टी रेंजर की बोलेरो से कुचलकर हत्या, पीछा कर बाइक को मारी टक्कर, फिर गाड़ी बैक कर दोबारा रौंदा; आरोपी गिरफ्तार
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
रायगढ़ 18 मई 2024// रायगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर डिप्टी रेंजर संजय तिवारी (53) को बोलेरो सवार ने कुचलकर मार डाला। बाइक पर जा रहे संजय को देखकर आरोपी ने बोलेरो को मोड़कर पीछा किया। फिर कृषि उपज मंडी के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संजय रोड पर गिर गया। साइड ग्लास से संजय को देखा तो उसे ज्यादा चोंटे नहीं आई थी, तो गाड़ी बैक कर फिर से ठोकर मारी।
इससे संजय तिवारी के सिर, माथे में गंभीर चोटें आई। गुरुवार दोपहर 3 बजे की इस घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें फौरन सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन साजिश नाकाम रही। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में प्रत्यक्षदर्शी और CCTV फुटेज की मदद से बोलेरो मालिक का पता लगाया गया, जिसमें बोलेरो क्रमांक CG 13 UE 0377 से कुचलने की पुष्टि हुई। पुलिस की टीम ने तत्काल बेहरापारा में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी बसंत कुमार यादव (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले से संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। ऐसे में आरोपी बसंत कुमार यादव ने संजय तिवारी की हत्या की साजिश रचकर मौके की तलाश में था। गुरुवार दोपहर बसंत यादव बोलेरो वाहन से नागदरहा जा रहा था। उसी समय उसने बाइक पर संजय तिवारी को धरमजयगढ़ की ओर से आते देखा था। जिसके बाद उसने संजय तिवारी की गाड़ी का पीछा कर घटना को अंजाम दिया।
धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।