थाना रेंगाखार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार
1 min readकबीरधाम
*दिनांक: 06 नवम्बर 2024
थाना रेंगाखार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
थाना रेंगाखार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS), कबीरधाम के निर्देशानुसार जिले में चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर के मार्गदर्शन में थाना रेंगाखार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
दिनांक 27.09.2024 की रात ग्राम खारा, थाना रेंगाखार से हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 09 JQ 5423, अनुमानित मूल्य 80,000 रुपये) चोरी होने की सूचना पर प्रार्थी राकेश चंद श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चोरी की गई मोटरसाइकिल और अज्ञात चोर की तलाश में पुलिस ने अपने मुखबिरों की सहायता ली और त्वरित कार्रवाई के साथ जांच में जुट गई।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक साहू (पिता ईश्वरी साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी करमतरा, चौकी जालबांधा, थाना खैरागढ़) चोरी की गई मोटरसाइकिल लेकर खैरागढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में एक्सीडेंट के बाद उसने मोटरसाइकिल घटना स्थल पर छोड़ दी थी और वहां से फरार हो गया। जालबांधा चौकी पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया था। इस सूचना के आधार पर थाना रेंगाखार पुलिस की टीम ने तत्काल जालबांधा चौकी पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की, जिसके पश्चात विधिवत गिरफ्तारी की गई।
आरोपी अभिषेक साहू को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर केलकर, आरक्षक मनोज लहरे, सुरेश चन्द्रौल और कृष्णा कुमार मेरावी का विशेष योगदान रहा। टीम की तत्परता और सतर्कता से यह मामला सुलझा, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है।