Mungeli News – पीएम स्वनिधि योजना से सालिकराम की बदली जिंदगी, अब आर्थिक स्थिति बेहतर
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
सफलता की कहानी
पीएम स्वनिधि योजना से सालिकराम की बदली जिंदगी, अब आर्थिक स्थिति बेहतर
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 24 अक्टूबर 2024// परमहंस वार्ड मुंगेली निवासी सालिकराम जायसवाल का जिंदगी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पूरी तरह बदल गया। आज उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है और उनके जीवन में स्थिरता आ गई है। सालिकराम ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। मुंगेली के रायपुर रोड पर खड़खड़िया नाला के पास उनका फलों का दुकान है, जिससे उनका जीविकोपार्जन होता है। पहले उनको परिवार का खर्चा उठाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। आर्थिक समस्याओं के चलते उनकी दुकान सही ढंग से नहीं चल पा रही थी और घर की स्थिति भी ठीक नहीं थी।
सालिकराम ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। योजना के तहत उन्हें 20 हजार रुपये का लाभ मिला। इस राशि से उन्होंने अपनी दुकान को बेहतर ढंग से स्थापित किया, जिससे उनकी कमाई में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उनके परिवार की जिंदगी को बदल दिया है और अब वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। सालिकराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है।