मुंगेली न्यूज़ – बालक क्रीड़ा परिसर में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 20 व 21 जून को
1 min readबालक क्रीड़ा परिसर में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 20 व 21 जून को
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 06 जून 2024// शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर मुंगेली में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 20 एवं 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सम्पन्न की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल. पी. पटेल ने बताया कि चयन के लिए बालक की उम्र 12 से 14 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ 01 फोटो लाना होगा। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 221 व 226 में सम्पर्क कर सकते हैं।