शक्कर कारखाना पंडरिया भारतीय मजदूर संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का पांचवां दिन उसके बाद भी कारखाना प्रबंधक द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं।
1 min readभारतीय मजदूर संघ द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया में की जा रही हड़ताल के पांचवें दिन भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।बता दें कि आज करवाचौथ है और रविवार भी है फिर भी श्रमिक धरना-प्रदर्शन मे बैठे रहें और संगीत के माध्यम से अपना विरोध जताया।अब आगे कारखाना प्रबंधक को कुंभकर्णी नींद से जगाने सोमवार को सद्बुद्धि महायज्ञ किया जाएगा।आम तौर पर ऐसे मामलों में प्रशासन श्रमिकों और प्रबंधन के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश करता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है।
भारतीय मजदूर संघ अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है,लेकिन प्रशासन का हस्तक्षेप अब तक नदारद है। प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द फैसला कर श्रमिकों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए।