भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ
1 min read*पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम*
*दिनांक: 26.11.2024*
*भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ*
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम *श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति सम्मान और उसके आदर्शों को मान्यता देने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री पुष्पेंद्र बघेल, **श्री पंकज पटेल, निरीक्षक **श्री वीरेंद्र तारण, स्टेनो **श्री युवराज आसटकर*, और अन्य कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक *श्री धर्मेंद्र सिंह* ने संविधान की मूल भावना, उसके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों को गहराई से समझें और इन्हें अपने कार्यों और आचरण में लागू करें।
श्री धर्मेंद्र सिंह ने संविधान में निहित न्याय, समानता और बंधुत्व के आदर्शों को समाज में प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपने-अपने क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और कानून का पालन करते हुए जनता की सेवा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।