आयुष्मान कार्ड के लिए नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के वालंटियर्स का सहयोग‘
1 min readआयुष्मान कार्ड के लिए नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के वालंटियर्स का सहयोग
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 19 सितम्बर 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त संदर्भित पत्रानुसार राज्य में 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के दौरान् आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति व नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी व समस्त वालंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन कर आगामी भविष्य में होने वाले ‘‘आयुष्मान पखवाडा, महाअभियान‘‘ की रूप रेखा तैयार किया गया। उक्त पखवाडे में आयोजित किऐ जाने वाले समस्त गतिविधियों एवं हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कबीरधाम जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र बनाये जाने के लिए कार्य योजना व विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। ‘‘आयुष्मान पखवाडा, महाअभियान‘‘ 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 के दौरान आयोजित किया जाएगा। आयुष्मान पखवाडे के अंतर्गत आयुष्मान चौपाल, सभा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत सायकल, बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, “स्वास्थ्य के लिए दौड़“ सहित विभिन्न गतिविधयां की जाएगी।