कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का होगा आयोजन
1 min readकवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का होगा आयोजन
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 14 अक्टूबर 2024। कवर्धा के स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ के महानगरों में स्वदेशी मेले का सफल आयोजन किया जाता है। उपमुख्यमत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से पहली बार कवर्धा में इसका आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने स्वदेशी मेला की तैयारियों की शुरुआत मेला स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया था।
स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगेगी साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेला आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर संचालन समिति का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त स्थानीय उत्पादों को भी मेले में प्रदर्शनी के लिए स्थान दिया जाएगा। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 150 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम कें लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया जाएगा।