तखतपुर न्यूज़ – बच्चों को पढ़ाना छोड़ मोबाइल में व्यस्त शिक्षक, बीईओ ने जारी किया नोटिस
1 min readबच्चों को पढ़ाना छोड़ मोबाइल में व्यस्त शिक्षक, बीईओ ने जारी किया नोटिस
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक -दिग्वेंद्र गुप्ता
तखतपुर । अध्यापन के समय एक शिक्षक को मोबाइल चलाना भारी पड़ गया। बीईओ ने बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में मोबाइल में व्यस्त रहने वाले शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिया है। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 24 घंटे के अल्टीमेटम के साथ जारी हुए नोटिस को लेकर शिक्षा विभाग सहित नगर में काफी चर्चा हैं। मामला तखतपुर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक
शाला जनपद स्कूल का है, जहां के शिक्षक बृजेश पांडेय शिक्षक एलबी को नोटिस जारी कर बीईओ जितेंद्र शुक्ला ने जवाब तलब किया है। अपने आदेश बीईओ शुक्ला ने कहा है कि सोशल मिडिया से सूचना प्राप्त हुई कि आप शाला अध्यापन निर्धारित समय पर कक्षा
बैठकर मोबाईल चलाते पाये गये, जोकि आपके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस संबंध में आप अपना पक्ष 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी समक्ष रखे। समय पर एवं समाधान कारक जवाब न मिलने की स्थिति में में के में
अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों का कर्तव्य एवं दायित्व होता है कि वह बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु अच्छी शिक्षा दे। बच्चों को पढ़ाने के आलावा अपने व्यक्तिगत अन्य कार्यों में व्यस्त न रहे।
वैसे ज्यादा तर शिक्षक विभागीय कार्य को अपने मोबाइल से नियमित करते है। यदि विभागीय कार्य के अलावा अपने व्यक्तिगत कार्य हेतु सोशल मिडिया में व्यस्त रहते हैं। तो ऐसे शिक्षकों पर अवश्य कार्यवाही होनी चाहिए।