15 साल क़ी नाबालिक लड़की ने छेड़खानी से रोका,गुस्से में आरोपी विक्की कौशिक ने डंडे से सर पर किया हमला, घायल लड़की क़ी इलाज के दौरान मौत
1 min read15 साल क़ी नाबालिक लड़की ने छेड़खानी से रोका,गुस्से में आरोपी विक्की कौशिक ने डंडे से सर पर किया हमला, घायल लड़की क़ी इलाज के दौरान मौत
lok seva news 24 bureau chief – Digvendra Gupta
सूचना/जानकारी
आज दिनांक 13/8/24 को शाम 5 बजे आसपास नाबालिक मृतिका उम्र 15 वर्ष जो हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10 वी में पढ़ाई करती थी, स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी की रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनी द्वारा मृतिका को झिटी (पतली दुबली लड़की) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना की, जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर पर वार कर दिया, जिससे मृतिका घायल हो गई परिजनों द्वारा इलाज के लिए रूपजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई है।
प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बाजारचारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है