अवैध शराब का ब्रिकी करने वाले आरोपी चढा पुलिस के हत्थे। आरोपी के कब्जे से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
1 min readदिनांक 15/08/2024 थाना पंडरिया
जिला कबीरधाम
पंडरिया पुलिस की कार्यवाही
अवैध शराब का ब्रिकी करने वाले आरोपी चढा पुलिस के हत्थे।
आरोपी के कब्जे से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को देहात पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 15.08.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बिझौरी में आरोपी श्रीराम जायसवाल के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी श्रीराम जायसवाल पिता अनुज जायसवाल उम्र 47 साल साकिन बिझौरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को पकडा गया जिसके कब्जे से 21 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 4200रू. को जप्त कर। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपियो को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि. मोहन लाल खुटे, प्रधान आरक्षक बलेश धुर्वे,राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक -द्वारिका चंद्रवंशी, देवेस पटेल, संतराम धुर्वे,म.आर.परिणीति वैष्णव का विशेष योगदान रहा।