नाबालिग को बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर शादी कर लगातार दो वर्ष तक दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
1 min readचौकी रणवीरपुर
थाना स.लोहारा
जिला कबीरधाम (छ.ग.)
दिनांक 14/08/2024
♦️ *नाबालिग को बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर शादी कर लगातार दो वर्ष तक दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
♦️ आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(2)(n) भादवि, धारा 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
lok seva news 24 Bureau chief – Digvendra Gupta
विवरण- मामला चौकी रणवीरपुर थाना स.लोहारा क्षेत्रातंर्गत का है प्रार्थी ने वर्ष 2022 में अपराध दर्ज कराया की 17 वर्षीय पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर थाना स.लोहारा में अपराध क्रमांक 383/22 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया था l मामले में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सर व श्री पुष्पेंद्र बघेल सर,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री संजय ध्रुव सर के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। मुखबीर की सूचना मिली की आरोपी हेमराज तड़वी पिता सुखराम भाई उम्र 22 वर्ष सकिन मोवढ़ फडिया पोस्ट जैतपुर जिला नर्मदा गुजरात से बिलासपुर की ओर आ रहा जो लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिसे राजनांदगांव स्टेशन पर पीड़िता के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी रणविरपुर उपनिरीक्षक अजयकांत तिवारी, सायबर सेल से स.ऊ.नि. चंद्रकांत तिवारी सहायक उपनिरीक्षक चुन्नी लाल साहू प्रधान आरक्षक हुलार सिंह साहू, सायबर सेल से आरक्षक आकाश सिंह राजपूत ,आरक्षक विनोद मरकाम, महिला आरक्षक मीरा तिवारी आरक्षक नंदकुमार साहू का विशेष योगदान रहा ।