घरेलु उत्पादकों सहित छोटे-बड़े सभी उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना स्वदेशी मेला का लक्ष्यः- सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल
1 min readघरेलु उत्पादकों सहित छोटे-बड़े सभी उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना स्वदेशी मेला का लक्ष्यः- सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल
कवर्धा के पीजी कॉलेज में सात दिवसीय स्वदेशी मेला का विविधत समापन हुआ
स्वदेशी मेला में झुम उठा कबीरधाम जिला, दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 24 अक्टूबर 2024। रायपुर सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में स्वदेशी वस्तुओं और घरेलु उत्पादकों के प्रति देश के नागरिकों का रूझान बढ़ रहा है। देश में संचालित सभी लघु एवं कुटीर उद्योग के विकास और उनके द्वारा तैयार की जाने वाली स्वदेशी वस्तुओं के विक्रय के लिए केन्द्र और छत्तीसगढ की सरकार लगतार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि घरेलु उत्पादकों सहित छोटे-बड़े सभी उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना स्वदेशी मेला का लक्ष्य है। इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के उद्यमी शामिल हो रहे है। छत्तीसगढ में कवर्धा के बाद बिलासपुर,रायपुर,राजनादंगांव और जगदलपुर में आयोजित होने जा रहा है। यहा भी स्वदेशी वस्तुओं के विक्रय के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जाएगा। सांसद श्री अग्रवाल बुधवार को कवर्धा के पीजी कालेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को स्वदेशी मेला में शामिल हुए। उन्होने इस आयोजन के लिए भारतीय विपणन विकास केन्द्र तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाइ एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने समापन समारोह में मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वदेशी मेला के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रवीण मेश्री, श्री हरिश लुनिया, पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू, श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, श्री अशोक साहू, डॉ सुबिर श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा पाडेय, डॉ अतुल जैन, श्री जसबिन्दर बग्गा, भारतीय विपणन विकास केन्द्र के प्रबंध संचालक श्री सुब्रत चाकी सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।
रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्होंने मेले के समापन के सांस्कृतिक आयोजन को दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। सांसद श्री अग्रवाल ने स्टॉल भ्रमण कर जानकारी ली। उन्होंने दूसरे राज्यों से आएं विक्रेताओं और समूह की दीदियों से भेंट की।
स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिलेवासियों ने खुब आनंद लिया
कवर्धा के पीजी मैदान में आयोजित 07 दिवसीय स्वदेशी मेले का भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से किया गया। स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिलेवासियों, दर्शकों ने खुब आनंद लिया। मेला में एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ की कला संस्कृतिक की छटा मंच देखने को मिली, स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने मेला की खुबसुरती बढ़ा दी। मेला स्थल पर निःशुल्क सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।
स्वदेशी मेला के समापन में प्रभंजय चतुर्वेदी ने दी भव्य प्रस्तुति
स्वदेशी मेला में भिलाई के भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समां बांधा। इस अवसर पर उन्होंने भजन और गजल प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को अपनी ओर खींच लिया। दर्शकों ने उनके गीतों का भरपूर आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें सराहा।