कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
1 min readकलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 19 जून 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में ग्राम बिपतरा के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने आवेदन किया। कलेक्टर ने पिपरिया तहसीलदार को मौके पर जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रेंगाखार खुर्द के ग्रामीणों ने नलजल योजना से बने टंकी पाईप लाईन को चालू कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। नगर पंचायत पांडातराई निवासी श्रीमती अनिता गुप्ता ने धोखा-धड़ी से नक्शा काटने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।