लोरमी न्यूज़ – ग्राम जूनापानी और पथर्रा के बीच में पुलीया निर्माण कार्य 2023 जून स्वीकृति हुआ था जिसे ठेकेदार द्वारा 2024 जून में तोड़ दिया गया
1 min readग्राम जूनापानी और पथर्रा के बीच में पुलीया निर्माण कार्य 2023 जून स्वीकृति हुआ था जिसे ठेकेदार द्वारा 2024 जून में तोड़ दिया गया
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता 08 /10 / 2024
ग्राम जूनापानी और पथर्रा के बीच में पुलीया निर्माण कार्य 2023 जून स्वीकृति हुआ था जिसे ठेकेदार द्वारा 2024 जून में तोड़ दिया गया जिसे आए दिन हादसा होते रहते हैं आज फिर रात में ईंटा से भरा ट्रैक्टर नदी में पलट गया जिससे लोगों की जान बचतें बचते बच गया नहीं तो आज बढ़ा हादसा हो सकता था। बरसात में ठेकेदार और विभागी अधीकारी को कई बार बोलने के बाद भी आने जाने मार्ग की व्यवस्था ठीक से नहीं बन पा रहे हैं और पुलीया निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 तक बनाना था लेकिन आज तक भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार के ऊपर कोई भी कार्य के नाम पर नहीं बोला जा रहे हैं अगले 15 दिन के बाद किसानों की धान सोसाइटी ले जाने के लिए केवल एक ही मार्ग है अब शासन ही बतायगा की किसान धान सोसाइटी कैसे ले जाएगा।