महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनने की राह हो रही आसान
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
सफलता की कहानी
महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में बिखेर रही खुशियां
महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनने की राह हो रही आसान
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 18 नवम्बर 2024// राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में खुशियां बिखेर रही है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक समृद्धि का आधार बन रहा है। इस योजना से महिलाएं न केवल अपनी छोटी-छोटी आवश्यकता को पूरी कर पा रही हैं, बल्कि कई महिलाएं इससे मिलने वाली राशि का उपयोग अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कर रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने और उनके मान-सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
मुंगेली जिले के ग्राम फरहदा की श्रीमती सरोज साहू बताती हैं, कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत उन्हें हर महीने 1000 रुपए प्राप्त हो रही है, जिसका उपयोग वे अपने आटा चक्की के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कर रही है। इससे घर की राशन समेत कई जरूरी आवश्यकताएं आसानी से पूरी हो रही है। पहले पैसे की कमी के वजह से आटा चक्की के व्यवसाय को चलाने में काफी परेशानी होती थी। कई बार बिजली बिल ज्यादा आ जाने और आटा चक्की खराब हो जाने की स्थिति में रिपेयरिंग के लिए पैसे उधार लेना पड़ता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू हुई है, तब से इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिल रही है। पैसे के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाना पड़ता। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
क्रमांक 11-46// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 01 से 02