शिशु संरक्षण माह 23 अगस्त तक जिले के 76 हजार 866 बच्चों को विटामिन ए तथा 81 हजार 387 बच्चों को पिलाई जाएगी आयरन सिरप
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
शिशु संरक्षण माह 23 अगस्त तक
जिले के 76 हजार 866 बच्चों को विटामिन ए तथा 81 हजार 387 बच्चों को पिलाई जाएगी आयरन सिरप
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक -दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 19 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 23 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान जिले के 76 हजार 866 बच्चों को विटामिन ए तथा 81 हजार 387 बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय ने पोषण पुनर्वास केन्द्र मुंगेली में बच्चों को विटामिन ए व आयरन सिरप पिलाकर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि विटामिन ए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही निमोनिया, डायरिया, रतौंधी से बचाव तथा बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप निर्धारित मात्रा में पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि इस दौरान बच्चों का वजन लेकर ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट से अति गंभीर बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। साथ ही संक्रमण का खतरा होने पर उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व जॉच ऑगनबाड़ी केन्द्र में किया जायेगा तथा उन्हें कैल्शियम की गोली निःशुल्क वितरित की जायेगी। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।