परिवहन विभाग की कार्यवाही : 21 वाहनों से वसूले गए 42 हजार रुपए शमन शुल्क
1 min readपरिवहन विभाग की कार्यवाही : 21 वाहनों से वसूले गए 42 हजार रुपए शमन शुल्क
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 13 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार यात्री बसों, स्कूल बसों, मालवाहक वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है तथा परमिट शर्तों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है। कबीरधाम ज़िले के अंर्तगत परिवहन विभाग की टीम के द्वारा यात्री बस और ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के बसों पर कार्यवाही की गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि परमिट शर्तों के उल्लंघन करते पाए जाने और अन्य उलंघन पर मोटर यान अधिनियम के तहत कुल 21 वाहनों पर 42 हजार रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 02 वाहनों से 2.1 लाख रुपये का मोटर यान कर जमा कराया गया। बस संचालकों को परमिट शर्तों और नियमों का पालन करते हुए संचालन करने का निर्देश दिए गए है। यात्री बसों में यात्री किराया दर के संबंध में तथा किराए से छूट प्राप्त व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में स्टीकर लगाया गया। शासन द्वारा दृष्टिहीन व्यक्ति, बौद्धिक दिव्यांग व्यक्ति, दोनों पैरो से चलने में असमर्थ दिव्यांग व्यक्ति, अस्सी वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिक और एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को एक परिचारक सहित शत-प्रतिशत किराए से छूट प्रदान किया गया है