कबीरधाम न्यूज़ – विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान, लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
1 min readविश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान, लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 05 जून 2024। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करते हुए जिला न्यायालय कवर्धा परिसर में 50 पौधों का रोपण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के निर्देश व मार्गदर्शन पर हुए इस कार्यक्रम में स्वयं जिला एवं सत्र न्यायधाश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे ने पौध रोपण किया। तपश्चात् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसएससी), सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री पल्लव रघुवंशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राहुल कुमार ने पौध रोपण किया। जिला न्यायालय कवर्धा के प्रशासनिक अधिकारी श्री रज्जू सोनी व अन्य स्टॉफ के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के कर्मचारियों द्वारा भी पौधे रोपण किया गया। जिला न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों द्वारा रोपे गये पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया।
अभियान की इसी कड़ी में आज 5 जून 2024 को व्यवहार न्यायालय पण्डरिया में व्यवहार न्यायाधीश पण्डरिया सुश्री आकांक्षा राठौर ने पौध रोपण करते हुए अधिवक्ता एवं स्टॉफ सहित कुल 25 पौधों का रोपण किया गया। इसी के साथ थाना परिसर पण्डरिया, नया बस स्टैण्ड पंडरिया, ग्राम पंचायत भेण्डरा, ग्राम पंचायत धमकी, जिला अस्पताल कवर्धा, शासकीय बाल गृह कवर्धा, थाना कोतवाली कवर्धा में वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने पौध रोपण करते हुए स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती हुई भयावह गर्मी को देखते हुए हम सभी को 2-2 वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तभी वातावरण संतुलित हो पाएगा। इस अभियान में जिला न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित समस्त पैरालीगल वालिन्टियर्स सम्मिलित थे।