एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम उड़ियाखुर्द में हुआ आयोजन
1 min readएक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम उड़ियाखुर्द में हुआ आयोजन
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियो को पौधा रोपण के लिए किया गया पौधों का वितरण
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट ने एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए किया प्रेरित
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
कवर्धा, 02 अगस्त 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम“ महाअभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिला में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड सहसपुर लोहारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उड़ियाखुर्द में किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सहभागिता से कबीरधाम जिले में लगभग ढाई लाख छायादार एवं फलदार पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी हितग्राही महिलाओं को लगभग उपयुक्त प्रजाति के 300 पौधे वितरण कर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माता को पोषण टोकरी का वितरण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टीचिंग एवं लर्निंग मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में टीएलएम सामग्री का निर्माण घरों में से प्राप्त अनुपयोगी सामग्रियों के द्वारा तैयार किया गया, जो की भव्य एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यन्त ही उपयोगी थे। यह बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक मानसिक विकास को दिशा देने अनुपयोगी अथवा कम लागत से बने यह सामग्री सृजनात्मकता को बढ़ावा देने वाले हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं एवं किशोरियों के लिए एनीमिया कैंप लगाया गया था। जिसका लाभ छात्राओं एवं किशोरियों ने अपनी जांच कराकर लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला धनुष वर्मा, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बंगाली, जनपद पंचायत सदस्य श्री रवि राजपूत, श्री संतोष मिश्रा पौध रोपण किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम“ महाअभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत अपनी मां की याद में उनके सम्मान में पौधा रोपण किया जाना है अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि आक्रमण को रोकना एवं उसे उत्क्रमित करना सुखा प्रतिरोध निर्मित करना है। इसके अंतर्गत देश भर में एप्रोच अपनाते हुए सितंबर 2024 तक 80 करोड़ एवं 25 मार्च 2025 तक 140 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को एक वृक्ष मा के नाम अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पौधा वितरण का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद कुमार तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आरएस नायक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौड़, परियोजना अधिकारी सहसपुर लोहारा सुश्री श्रद्धा यादव, श्री बृजेश सोनी श्री राजेंद्र गेंदले, श्री जागेश्वर सॉरी, श्री संदीप पटेल, श्री नमन देशमुख, श्रीमती कृतिका सिंह एवं कुकदूर श्रीमती विवेक हैरिस संरक्षण अधिकारी सुश्री नीतिका डडसेना, रेंजर श्री अनुराग वर्मा एवं सभी सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि महतारी वंदन योजना हितग्राही ग्रामवासी छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।