बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत कबीरधाम जिले के समस्त थाना/चौकी के अधिकारी/जवानों द्वारा बाल विवाह पर अंकुश लगाने हेतु शपथ लिए।
1 min read“बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत कबीरधाम जिले के समस्त थाना/चौकी के अधिकारी/जवानों द्वारा बाल विवाह पर अंकुश लगाने हेतु शपथ लिए।
नाबालिक बालक/बालिकाओं का बाल विवाह कराने वाले परिजनों के विरुद्ध होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही।
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर कबीरधाम जिला के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियो को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में बाल विवाह पर पूर्णताः अंकुश लगाने, बाल विवाह रोकथाम को लेकर आमजन को जागरूक करने एवं आज दिनांक 27 नवंबर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत थाना चौकी/प्रभारियों को अपने अधीनस्थ थाना/चौकी स्टाफ को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिला के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना चौकी में पदस्थ पुलिस के अधिकारी/ जवानों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कराया गया।