नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

वन परिक्षेत्र खुड़िया एवं लोरमी में “वन चौपाल” का किया गया आयोजन

1 min read
Listen to this article

समाचार

*वन परिक्षेत्र खुड़िया एवं लोरमी में “वन चौपाल” का किया गया आयोजन*

Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta

मुंगेली 12 दिसंबर 2024// छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुंगेली वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र खुड़िया एवं लोरमी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जनहितकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी देने के लिए “वन चौपाल” का आयोजन किया गया। वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव ने बताया कि शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा राशि 4000 से बढ़ाकर 5500 रूपये का वितरण की जा रही है। किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत इच्छुक कृषक को 05 एकड़ तक की भूमि पर निःशुल्क 5000 पौधे लगाकर देने का प्रावधान है। वन प्रबंधन समितियों के खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से व्यक्ति विकास, सशक्तिकरण एवं रोजगार मूलक कार्य हेतु राशि दी जायेगी। वन क्षेत्र में हितग्राहियों को पात्रतानुसार वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है।
वन चौपाल में आमजनों को बताया गया कि वन प्रबंधन समिति एवं वन प्रबंधन समिति अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों को व्यक्तिगत आय सृजन व रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु चक्रीय निधि के माध्यम से 04 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिया जा रहा है। “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधों लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वन प्रबंधन समितियों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मानव- हथी द्वंद को रोकने संबंधी सुझाव प्राप्त किया जा रहा है। हिंसक वन्यप्राणियों यथा शेर, तेंदुआ, भालू, लकड़बग्घा, भेड़िया, जंगली सुअर, गौर, जंगली हाथी, जंगली कुत्ता, मगरमच्छ, घड़ियाल, वन भैसा एवं सियार के द्वारा क्षति पहुंचाने की दशा में वन विभाग द्वारा दी जा रही क्षतिपूति मुआवजा की जानकारी जा रही है। लघुवनोपज प्रसंस्करण एवं विपणन के माध्यम से कोदो, कुटकी, रागी, लाख, शहद तथा अन्य लघु वनोपज उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री नरेन्द्र कुमार तिलगाम सरपंच ग्राम पंचायत झिरिया, श्री श्याम सिंह ग्राम पटेल ग्राम झिरिया, श्री बरतुसिंह अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति झिरिया, श्रीमती मुकमत सदस्य महिला स्व सहायता समूह, श्रीमती सकुन अध्यक्ष पुजा महिला स्व सहायता समूह झिरिया, श्री शिवशंकर सरपंच तुलसाघाट एवं श्री शेष कुमार पोर्ते अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति उपस्थित रहे।

क्रमांक//

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!