सरकार के 01 साल पूरा होने पर विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
सरकार के 01 साल पूरा होने पर विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी किया नियुक्त
Lok seva news 24 Bureau Chief- Digvendra Gupta
मुंगेली 10 दिसंबर 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने पर सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसके तहत आमजनों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआइसी कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 01 साल की उपलब्धियों पर क्वीज, सुशासन पर पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्ट कार्ड लेखन, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सुशासन पर संगोष्ठी एवं स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण, सभी ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा, विहान की दीदीयों द्वारा सुशासन रंगोली, सुशासन चौपाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेडक्रॉस के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प, मितानीन सम्मेलन, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, सहकारिता विभाग द्वारा सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आदिम जाति विकास विभाग द्वारा प्रत्येक हॉस्टल में खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्वीज व जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुर्सी दौड़ प्रतियागिता, कृषि विभाग द्वारा कृषक उन्नति योजना के लाभान्वित कृषकों का सम्मान, उन्नत कृषकों का सम्मान, कृषक संगोष्ठी, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों के प्रतिभाओं का सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, वृद्धाश्रमों में कार्यक्रम, पुलिस विभाग द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान, नगर सेना के जवानों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर श्रमदान, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मेलन एवं श्रमिकों का सम्मान, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सफाई वाहनों से जिंगल्स का प्रसारण, सफाई पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता दीदीयों का सम्मेलन, सम्मान, मनोरंजन, खेलकूद कार्यक्रम, सभी नगरीय क्षेत्र में आकर्षक सेल्फी जोन तैयार करना, वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा समितियों का सम्मेलन व वृक्षारोपण, पशुपालन विभाग द्वारा गौ-पूजन कार्यक्रम, जेल विभाग द्वारा सफाई अभियान हेतु श्रमदान संगोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अन्य विभागों को भी सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्रमांक 12-48// चंद्राकर फोटो