नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

7 राज्यों के 57 सीटों पर आज मतदान; पीएम मोदी, 5 केंद्रीय मंत्री सहित 904 उम्मीदवार मैदान में

1 min read
Listen to this article

7 राज्यों के 57 सीटों पर आज मतदान; पीएम मोदी, 5 केंद्रीय मंत्री सहित 904 उम्मीदवार मैदान में


June 1, 2024
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज (Last Phase Election) में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। सात राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान है।

 

                                  जनरल इलेक्शन 2024 का सारणी इस तरह है

                                                       (तस्वीर: ECI)


2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी।

 

ख़ास है यह सीटें:-

 

इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी मैदान में हैं। 4 एक्टर- कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं।

 

4 जून को होना है मत की गणना


इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

वाराणसी : कसौटी पर भाजपा के शिखर पुरुष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से 2014 में पहली बार सांसद चुने गए। 2019 में दोबारा उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की और दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। इंडी गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय उनके खिलाफ लगातार तीसरी बार मैदान में हैं। 2014 के चुनाव में अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी और 2019 के चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे। बसपा ने यहां अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं।

इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होना है।

गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!