फर्नीचर में नोटों की दीवार… नासिक में ज्वेलर के ठिकानों पर आयकर छापा; 26 करोड़ रुपए कैश जब्त
1 min readफर्नीचर में नोटों की दीवार… नासिक में ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर छापा; 26 करोड़ रुपए कैश जब्त
नासिक 27 मई 2024 // आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्वेलर्स और उनके रियल एस्टेट कारोबार पर छापा मारा। गुरुवार से शुरू कार्रवाई करीब 30 घंटे चली। इस दौरान 26 करोड़ रु. नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज मिले। शुरुआती जांच में तिजोरियों और लॉकरों से नकदी जब्त हुई। शक के आधार पर फर्नीचर का प्लाईवुड तोड़ा तो नोटों की गड्डियां दीवार की तरह लगी मिलीं। कपड़े के थैलों, ट्रॉली बैग और फर्नीचर के अंदर छिपाकर भी गड्डियां रखी गई थीं। पैसे इतने थे कि बैंक ले जाकर गिनना पड़ा।