बिलासपुर कोटा – गनियारी के पास महिला की मौत
1 min readगनियारी के पास महिला की मौत
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
बिलासपुर कोटा // दूसरी घटना कोटा क्षेत्र में हुई। कोनी थाना क्षेत्र ग्राम घुटकू निवासी मनमोहन पिता जवाहर लोनिया (27) अपनी पत्नी सुष्मिता लोनिया (20) के साथ शनिवार की सुबह अपने ससुराल नवरंगपुर जाने के लिए निकला था। वह गनियारी से थोड़ा आगे कोटा की ओर बढ़ा था। सुबह करीब 9 बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार
सुष्मिता लोनिया
ट्रेलर ने मनमोहन की बाइक को सुष्मिता लोनिया जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुष्मिता की मौके पर ही मौत हो गई और मनमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर टूट गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके पर नहीं रुका और गाड़ी लेकर भाग गया। दो किमी आगे जाने के बाद वह ट्रेलर खड़ी करके भाग निकला।