महिला सेल जिला कबीरधाम ..नये भारत का नया कानून 01 जुलाई 2024 से लागू होने पर महिला सेल टीम द्वारा शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कवर्धा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नये कानून अपराध के प्रावधान को बताया गया
1 min readमहिला सेल जिला कबीरधाम ..नये भारत का नया कानून 01 जुलाई 2024 से लागू होने पर महिला सेल टीम द्वारा शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कवर्धा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नये कानून अपराध के प्रावधान को बताया गया
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
दिनांक 02/8/24
** भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक न्याय संहिता 2023, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में बताया गया, एवं महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराधों के संबंध में नए कानून के अपराध के प्रावधान को बताया गया, एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर साईबर अपराधियों से बचने के उपाय बताया गया, एवं अभिव्यक्ति एप के बारे में व यातायात नियमों का पालन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दिया गया कार्यक्रम में महिला सेल से सउनि विजया कैवर्त, महिला आर रुकमणी, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, एवं स्कूल के प्रधान पाठक एस.आर. कारनिक, कामिनी अग्रवाल, सूरज विश्वकर्मा ,विमन कौशिक, दीपक कुमार नेताम, दिलीप कुमार चंद्राकर ,सतीश चंद्र तिवारी उपस्थित रहे।