जिले के योगेश साहू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन में बनाई जगह
कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं, की उज्जवल भविष्य की कामना
मुंगेली 09 मई 2024// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया। जिसमें न्यू जेनेरशन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल लोरमी के छात्र योगेश साहू ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने योगेश की सफलता
पर खुशी जाहिर की और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
योगेश ने जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर से चर्चा के दौरान बताया कि उसे कक्षा 10वीं में 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है और सूची में उसका नाम 08वें स्थान पर है। माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। वह जिले के कलेक्टर को ही अपना आदर्श मानता है और आगे वह भी आई.ए.एस. बनना चाहता है। इस पर कलेक्टर ने योगेश को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट उपाय नहीं है। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करना जरूरी है। उन्होंने योगेश के माता-पिता से भी चर्चा कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे सहित संबंधित अधिकारी और स्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे।