अवसर महिला ट्रेड फेयर का हुआ सफल आयोजन ।
1 min readअवसर महिला ट्रेड फेयर का हुआ सफल आयोजन ।
लोक सेवा न्यूज़ 24 संवाददाता
रायपुर घर से काम करने वाली महिलाओं को प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए अवसर महिला ट्रेड फेयर का आयोजन महाराष्ट्र मंडल में सफलतापूर्वक हुआ ।इस अवसर पर खान-पान ,रहन-सहन , आर्टिफिशियल ज्वेलरी ,मुखवास ,शरबत, आचार ,सहित विभिन्न तरह के बीस भी ज्यादा स्टॉल लगाए गए। फेयर का उद्घाटन कैट छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र दोषी ,महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ,प्रकृति की ओर संस्था के अध्यक्ष मोहन वर्यलानी ,समाज सेविका गजाला खान ,धानी शर्मा, पुरुषोत्तम चंद्राकर सायरा खान ,श्वेता जैन ,शशि यादव ,दिव्यांशी शर्मा के अलावा आयोजक तपेश जैन उपस्थित थे ।इस ट्रेड फेयर के साथ ही उड़ान नई दिशा संस्था ने 36 से भी ज्यादा महिलाओं का सम्मान किया ।वहीं पर जैन थीम पर आधारित ड्राइंग कंपटीशन में 50 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया । जिसकी जज कृति फाइन आर्ट अकादमी की श्रीमती जानकी गुप्ता थी। शाम को छालीवुड सम्मान समारोह में 50 से भी ज्यादा कलाकारों का सम्मान किया गया ।वहीं भूख मया के छत्तीसगढ़ी फिल्म का कलाकारों ने 15 मार्च से प्रदर्शित होने वाली फिल्म की जानकारी दी । यह दूसरा अवसर है जब महिलाओं को प्लेटफार्म देने के लिए अवसर महिला ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया इससे पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में यह आयोजन किया गया था जो की पूरी तरह सफल था ।आयोजक तपेश जैन ने बताया कि शीघ्र ही b2c यानी बिजनेस टू कंज्यूमर बिजनेस कनेक्ट क्लब का गठन किया जा रहा है जिसके तहत छोटे-छोटे समूह में महिलाओं को जोड़कर उनके उत्पादों का रिफरेंस के आधार पर बिजनेस बढ़ाने की योजना है ।इसके लिए कैट ,छत्तीसगढ़ इकाई के साथ ही छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहयोग प्रदान करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है ।अवसर महिला ट्रेड फेयर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार अग्रसर है और सभी के सहयोग से इसे बेहतर बनाने का काम किया जाएगा । इसमें डॉक्टर पुनीत सोनकर ,खुशी जैन डॉक्टर अजय सहाय,दिनेश साहू नरेंद्र ठाकुर अंटू,अनुराधा यदू ठेठवार, विकेश ऊके आदि का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।