जनदर्शन : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों, आमजनों की सुनी समस्याएं
1 min readजनदर्शन : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों, आमजनों की सुनी समस्याएं
कवर्धा, 11 मार्च 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में नगर पंचायत पाण्डातराई निवासी अनिता बाई गुप्ता ने नक्शा कटवाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने कुण्डा तहसीलदार को नियमानुसार नक्शा कटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने नामांतरण, बंटवारा, राशनकार्ड के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक उपस्थित थी।