पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर एवं जिले के 06 निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना के लिए पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जिले से भावभीनी विदाई दिया गया।
1 min readपुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर एवं जिले के 06 निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना के लिए पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जिले से भावभीनी विदाई दिया गया।
नवागंतुक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल का पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर का जिला कबीरधाम से माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल का कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज शहर रायपुर से जिला कबीरधाम स्थानांतरण होने पर दिनांक – 13.03.2024 को रात्रि 8:30 बजे भोरमदेव होटल परिसर में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर विदाई समारोह/स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान श्री सतीश धुर्वे, पुलिस अनुविभागी अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री संजय तिवारी एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई देकर नवागंतुक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर पुलिस विभाग में लगभग 23 वर्ष की सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन, राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, रीवा एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर, राजभवन, बलोदा बाजार, सुकमा, रायगढ़, सूरजपुर, बालोद एवं पूर्व 08 माह से कबीरधाम जिले में अपनी बेहतर पुलिसिंग सेवाएं प्रदान की गई है। जिससे जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों में इनके प्रति बड़े सम्मान की भावना रही साथ ही इनके सरल स्वभाव से आम नागरिकों में भी उनके प्रति आदर की भावना थी। पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया गया। लोकसभा चुनाव में अपनी बेहतर अनुशासित पुलिसिंग को प्रदर्शित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव ड्यूटी संपन्न कराने में इनका अहम योगदान रहा है। जिले में घटित अनेकों गंभीर अपराध हत्या, मार्ग, चोरी आदि जैसे प्रकरणों का पुलिस कप्तान के निर्देशन पर निराकरण कर आरोपियों को सलाखों के भीतर पहुंचाने में अहम योगदान रहा है।
विदाई समारोह के दौरान श्री राठौर द्वारा किये गये कार्याे की सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जमकर सराहना किया। जिला कबीरधाम में विगत वर्षो से अनेकों कानून व्यवस्था ड्यूटी में बहुत ही शांन्तिपूर्वक ड्यिूटी सम्पन्न कराने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं कई गंभीर अपराधों को सुलझाने में सफलता अर्जित हुई हैं। जिसकी सराहना विदाई समारोह में उपस्थित जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अपने उद्बोधन में किया गया। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर श्री हरीश कुमार राठौर एवं निरीक्षक श्री मोतीलाल पटेल, श्री रविंद्र कुमार मंडावी, विकास कुमार बघेल, कार्तिकेश्वर जांगड़े, को नवीन पदस्थापना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। नवागंतुक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल को पुष्पगुच्छ भेंट कर कबीरधाम जिला में स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार राठौर द्वारा कबीरधाम जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधि, इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के सम्मानीय साथी गण, एवं सम्मानीय कबीरधाम जिले वासियों को अपने कार्यकाल के दौरान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में भी कबीरधाम पुलिस का इसी प्रकार सहयोग करने अपील किया गया।