मुख्यमंत्री श्री साय ने कर्मा मैदान परिसर में स्थापित माता कर्मा की पूजा-अर्चना की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
1 min readमुख्यमंत्री श्री साय ने कर्मा मैदान परिसर में स्थापित माता कर्मा की पूजा-अर्चना की
प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
कवर्धा 08 मार्च 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महाशिवरात्री के पावन अवसर पर ग्राम कुरुवा में आयोजित साहू समाज सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचने पर सर्वप्रथम कर्मा मैदान परिसर में स्थापित माता कर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता कर्मा की आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सासंद श्री संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट सहित समाजिक प्रमुख और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।